उत्तराखण्डक्राइमजन-मुद्देदेहरादून

उत्तराखंडः नशे में चूर बस चालक ने मचाई दहशत, बड़ा हादसा होते-होते टला

ख़बर शेयर करें -

चमोली। सोनप्रयाग से बद्रीनाथ जा रही नंदा देवी एक्सप्रेस बस में सवार करीब 36 यात्री आज बड़ा हादसा टलने की दहशत में रहे। बस चालक अशोक कुमार, पुत्र संत राम, निवासी कलेश्वर उमट्टा, कर्णप्रयाग ने हनुमानचट्टी के पास बस रोककर कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पी ली। शराब के नशे में धुत होकर चालक ने बस को डगमगाते हुए चलाना शुरू किया, जिससे बस बार-बार दाएँ-बाएँ झूलने लगी और यात्रियों की सांसें अटक गईं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कहर बनकर बरसी बारिश, मलबे में दबी महिला, युवक की मौत

बद्रीनाथ से लगभग 5 किलोमीटर पहले बस अनियंत्रित होकर खाई की ओर लुढ़कने लगी। तब यात्रियों ने तुरंत बस से कूदकर अपनी जान बचाई और 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। इस बीच चालक ने मौका पाकर बस वहीं छोड़कर फरार हो गया।

सूचना मिलते ही थाना बद्रीनाथ की पुलिस टीम (कांस्टेबल सरदार सिंह, कांस्टेबल विकास जुयाल एवं कांस्टेबल गौरव रावत) तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और फरार चालक की तलाश शुरू की। कुछ ही देर में पुलिस ने चालक को पकड़ लिया। मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि चालक शराब के नशे में था।

यह भी पढ़ें -  भोले-भाले ग्रामीणों के नाम पर चल रहा था सिम कारोबार, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बस को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया है और चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्तीकरण के लिए भेजा जा रहा है।

चमोली पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि यदि वे कभी भी किसी वाहन चालक को नशे की हालत में वाहन चलाते हुए देखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी एक छोटी सी सूचना बड़ी दुर्घटना को रोक सकती है और कई जानें बचाई जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें -  थानाध्यक्ष का नशे में ड्रामा: कई वाहनों को टक्कर, एसएसपी ने दिया बड़ा एक्शन
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group