उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंडः तालाब से युवक का शव बरामद, चार दिन से था लापता

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सुल्तानपुर गांव स्थित ईंट भट्टे के पास बने तालाब में एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने जब तालाब में शव को तैरते देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही कोतवाली लक्सर से उपनिरीक्षक हरीश गैरोला, कांस्टेबल अरविंद चौहान और कांस्टेबल गंगा सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फैशन शो ऑडिशन पर बवाल, हिंदू संगठनों ने किया विरोध

पुलिस के अनुसार, शव लगभग चार से पांच दिन पुराना है और मृतक की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। शुरूआत में शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी, लेकिन बाद में मृतक की पहचान महतोली गांव निवासी नितिन पुत्र जाती राम के रूप में हुई, जो बीते चार दिनों से लापता था।

यह भी पढ़ें -  आईएएस ललित मोहन रयाल ने थामी नैनीताल की कमान, सिस्टम में दिखेगा असर

शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रुड़की मोर्चरी भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। कोतवाली लक्सर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक लोकपाल परमार ने बताया कि युवक की मौत हत्या है या हादसा, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा। घटना के बाद से गांव में तनाव और शोक का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः पंचायत विकास में मिली गड़बड़ी, अफसर निलंबित
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group