उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

उत्तराखंडः युवक का नदी में मिला शव, मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड से सनसनीखेज घटना सामने आई है। ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर के गोपाल नगर और बाराखड़ी खेड़ा के बीच बहने वाली नदी में शनिवार सुबह 11:30 बजे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। 

जानकारी के अनुसार, पास के खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने नदी में शव को देखा और तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही गदरपुर थाना अध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बाहर निकालकर कब्जे में लिया। पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें -   दर्दनाक हादसाः रोडवेज बस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

 थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान उसके जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर हुई है। मृतक का नाम सतवीर (42 वर्ष), पिता अतर सिंह, निवासी वार्ड नंबर 2, शिशुमंदिर है।

यह भी पढ़ें -  बोले मुख्यमंत्री– तेज़ी से ड्रग्स फ्री की दिशा में बढ़ रहा उत्तराखंड

मृत्यु के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, और थाना अध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः निकाय चुनाव ड्यूटी पर तैनात वाहन चालक की सड़क किनारे मौत

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group