उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंड में सड़क हादसे में महिला की मौत, कई घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बढ़ते सड़क हादसों के बीच थाना मंगलौर क्षेत्र के नारसन बॉर्डर के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। दिल्ली से आ रही एक बस ने मोटरसाइकिल और उसके आगे चल रहे रेहड़े को टक्कर मार दी। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। इस दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर एवं मामूली रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बस संख्या UK07PA5623 ने मोटरसाइकिल संख्या UP12AY5920 और उसके आगे चल रहे रेहड़े को टक्कर मारी। मोटरसाइकिल सवार निशांत पुत्र राजेंद्र (अलमासपुर, मुजफ्फरनगर) गंभीर रूप से घायल है, जबकि तनिष्क पुत्र सुशील (रामपुरी, मुजफ्फरनगर) को मामूली चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें -  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के दौरे में देहरादून डीएम की लापरवाही, नोटिस जारी

रेहड़े पर सवार 70 वर्षीय महिला सुरेशो पत्नी सुरेंद्र (बरला) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, सुरेंद्र पुत्र मंगल (बरला) गंभीर रूप से घायल है। बताया गया है कि बस चालक ने मोटरसाइकिल को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया, जिससे बाइक में आग लग गई।

यह भी पढ़ें -  सैनी समाज के दो गुटों के बीच जमकर हंगामा, पुलिस तैनात

घटना की सूचना मिलने पर आरटीओ चेकपोस्ट पर चेकिंग की गई। इस दौरान बस चालक बस को चेकपोस्ट के पास छोड़कर मौके से फरार हो गया।

घायलों को तुरंत एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी नारसन में भर्ती कराया गया, जबकि मृतका का शव मोर्चरी भेज दिया गया है। बस में सवार अन्य यात्रियों से पूछताछ के बाद उन्हें दूसरी बस से रवाना किया गया। पुलिस ने चालक की खोज शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में सहकारी बैंकों की बड़ी भर्ती, 177 पदों पर खुला अवसर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group