उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंडः साइबर ठगी गैंग का पर्दाफाश, पाक–सऊदी कनेक्शन का खुलासा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। एसटीएफ ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के एक अहम सदस्य को गिरफ्तार कर पूरे नेटवर्क का बड़ा खुलासा किया है। आरोपी और उसके साथियों के बैंक खातों में डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक के संदिग्ध लेनदेन का पता लगा है। जांच में सामने आया है कि इस गिरोह के तार पाकिस्तान और सऊदी अरब से जुड़े हुए थे। आरोपी से एक कार और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे लक्सर पुलिस के हवाले कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी गिरोह कुछ लोगों के बैंक खातों का इस्तेमाल कर रहा है। जांच के दौरान तिलकपुरी निवासी सौरभ ठाकुर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सौरभ ने अपने साथी आकाश के साथ मिलकर ठगी की रकम के लेनदेन में शामिल होने की बात कबूल की।

यह भी पढ़ें -  एकता पदयात्रा से युवाओं को संदेश: स्वदेशी अपनाएं और उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाएं

पुलिस के अनुसार सौरभ के 12 से अधिक बैंक खातों में 70 लाख रुपये से अधिक और आकाश के चार खातों में करीब 14 लाख रुपये का लेनदेन हुआ है। वहीं ग्रामीणों के दो दर्जन से भी ज्यादा बैंक खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर होती रही।

जांच में यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि सौरभ और आकाश लगातार पाकिस्तान और सऊदी अरब के नंबरों पर बात कर रहे थे। पूछताछ में पता चला कि दोनों की मुलाकात पश्चिम बंगाल की श्रेया गुप्ता से हुई थी, जिसे इस पूरे गिरोह की मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। श्रेया ने उन्हें बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने और ठगी की रकम ट्रांसफर करने के बदले मोटा कमीशन देने का लालच दिया था। इसी महिला ने उन्हें पाक और सऊदी अरब में बैठे लोगों के संपर्क भी उपलब्ध कराए।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रपति का संदेश — महिलाओं की समान भागीदारी ही सशक्त उत्तराखंड की पहचान

सौरभ, जो CSC सेंटर चलाता था, ने अपने, आकाश और गांव के अन्य लोगों के बैंक खातों और यूपीआई आईडी विदेशी ठगों तक पहुंचाए। ठगी की रकम आने के बाद यह लोग कैश निकालकर उसे अन्य खातों में ट्रांसफर करते थे और बदले में कमीशन हासिल करते थे।

कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण के अनुसार, गिरोह द्वारा डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की रकम कई खातों में घुमाई गई है। सौरभ एलएलबी का छात्र है और उसने ठगी की कमाई से एक शानदार कार और महंगा मोबाइल फोन खरीदा था। पुलिस इस नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की गहराई से जांच कर रही है और फरार आरोपी आकाश की तलाश में दबिश दी जा रही है।

यह भी पढ़ें -  कैंची धाम से नयना देवी तक — राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने की देश की खुशहाली की प्रार्थना
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group