उत्तराखण्डतबादलादेहरादून

उत्तराखंडः इन आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ के कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रदेश में बड़े स्तर पर आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। उत्तराखंड शासन ने बुधवार, 27 नवंबर को आदेश जारी करते हुए पांच आईपीएस और 14 पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर की सूची सार्वजनिक की।

आईपीएस अधिकारियों के तबादलेः
-धीरेंद्र गुंज्याल को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कारागार) बनाया गया है।
-यशवंत सिंह से सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कारागार) की जिम्मेदारी वापस लेकर अब उन्हें केवल पुलिस अधीक्षक (सीआईडी) की जिम्मेदारी दी गई है।
-अमित श्रीवास्तव को एसपी उत्तरकाशी से हटाकर पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय अभिसूचना) नियुक्त किया गया है।
-ममता बोहरा को पुलिस अधीक्षक (पुलिस मुख्यालय) बनाया गया है।
-सरिता डोभाल को पुलिस अधीक्षक (उत्तरकाशी) का प्रभार सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः भाजपा छोड़ कई लोगों ने ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता

पीपीएस अधिकारियों के तबादलेः
14 पीपीएस अधिकारियों की नई तैनाती इस प्रकार हैः
-हरबंश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (नैनीताल) से अपर पुलिस अधीक्षक (अल्मोड़ा)।
-जगदीश चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक (नैनीताल हाईकोर्ट सुरक्षा) के साथ-साथ नगर नैनीताल की जिम्मेदारी।
-जय बलूनी, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण देहरादून), वर्तमान में कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल में तैनात थीं।
-शेखर चंद्र सुयाल, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण हरिद्वार)।

-पंकज गैरोला, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर हरिद्वार)।
-स्वतंत्र कुमार सिंह, 31वीं वाहिनी पीएसी, रुद्रपुर।
-स्वप्न किशोर, उपसेना नायक (एसडीआरएफ)।
-मिथिलेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (सतर्कता देहरादून)।
-चंद्र मोहन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल)।
-मनोज कुमार कत्याल, अपर पुलिस अधीक्षक (पीटीसी नरेंद्र नगर)।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में ट्यूशन पढ़ने गई बच्ची के साथ शर्मनाक हरकत


-उत्तम सिंह नेगी, अपर पुलिस अधीक्षक (उधम सिंह नगर)।
-लोकजीत सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध और यातायात हरिद्वार)।
-राजन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (पुलिस मुख्यालय)।
-चंद्रशेखर अन्थवाल, उपसेना नायक (आईआरबी द्वितीय)।

प्रशासनिक सुधारों पर जोर
डीजीपी दीपम सेठ ने कार्यभार संभालने के बाद संकेत दिए थे कि पुलिस विभाग में नई ऊर्जा और सुधार लाने के लिए बड़े कदम उठाए जाएंगे। तबादलों को इसी दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। यह बदलाव कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने और पुलिस की कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड कैबिनेट बैठक: 6 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group