उत्तराखण्डधर्म-कर्मनैनीताल

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया कैंची धाम दर्शन

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं दौरे पर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार शाम करीब 4:30 बजे कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने मंदिर परिसर में लगभग 45 मिनट तक ध्यान लगाया और शांत वातावरण में समय बिताया।

मंदिर समिति के प्रबंधक प्रदीप साह भय्यू ने पूर्व राष्ट्रपति को बाबा नीब करौरी महाराज की जीवन यात्रा, उनके चमत्कारों और मंदिर स्थापना की कहानी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण भी कराया।

यह भी पढ़ें -  देहरादून, नैनीताल और कोटद्वार में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख

प्रदीप साह ने बताया कि कैंची धाम में सालभर में देश-विदेश से तीन लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। पूर्व राष्ट्रपति ने भी मंदिर के दर्शन के बाद अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि, “कैंची धाम आकर मुझे अपार शांति का अनुभव हुआ। बाबा का ध्यान लगाकर मन पूरी तरह प्रसन्न हो गया।”

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में मौसम बदलेगा, कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी

पूर्व राष्ट्रपति के आगमन को लेकर नैनीताल से लेकर कैंची धाम तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पूरे मार्ग पर पुलिस फोर्स मुस्तैद रही ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि भुवन तिवारी समेत अन्य अधिकारी और मंदिर समिति के सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  गैस रिसाव! जेसीबी से गैस पाइपलाइन फटी, मच गया हड़कंप
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group