उत्तराखण्डहल्द्वानी

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा तिथि का ऐलान, 16 मार्च से होंगी परीक्षाएं

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी/रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी। जो 6 अप्रैल तक चलेंगी। जबकि एक फरवरी से प्रायोगात्मक परीक्षाएं होंगी। 15 अप्रैल से परीक्षा मूल्यांकन कार्य होगा। यह निर्णय शुक्रवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बैठक में लिया गया।

माध्यमिक ‌शिक्षा निदेशक उत्तराखंड आरके कुंवर की अध्यक्षता में परिषद के रामनगर स्थित सभागार में हुई बैठक में परीक्षा कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। निदेशक की अनुमति के बाद परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया। निदेशक कुंवर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा 17 मार्च से शुरू होंगी, जो 5 अप्रैल तक चलेगी। इसी तरह इंटर की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्वक कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।एक से 28 फरवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षा होंगी। परीक्षा का मूल्यांकन 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक होगा। इस बार हाईस्कूल में 127320 व इंटर में 132110 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य मंत्री ने परखी यमुनोत्री धाम की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24