उत्तराखण्डदेहरादूनरोजगार

उत्तराखंडः सहकारिता विभाग में सहायक निबंधकों को मिली तैनाती

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के सहकारिता विभाग में आधा दर्जन नए सहायक निबन्धकों की नियुक्ति की गई है, जो अब प्रदेश के पर्वतीय जिलों में अपनी सेवाएं देंगे। ये अधिकारी राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित किए गए हैं। विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नव नियुक्त अधिकारियों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनकी नियुक्ति से सहकारिता विभाग की कार्य प्रणाली में तेज़ी आएगी और प्रशासनिक कार्यों में सुधार होगा।

डॉ. रावत ने कहा कि राज्य सरकार सहकारिता को नए आयाम देने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है। प्रदेश के काश्तकारों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को सहकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए प्रशासनिक ढांचे को मजबूत किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  सोशल मीडिया पर तमंचा लहराने वाला युवक गिरफ्तार

नव नियुक्त सहायक निबन्धकों में सौरभ कुमार को पौड़ी गढ़वाल, रोहित कुमार को अल्मोड़ा, प्रियंका घनसेला को उत्तरकाशी, आशीष को बागेश्वर, प्रवीण रावत को उत्तरकाशी और अंकित कुमार को पिथौरागढ़ जनपद में तैनात किया गया है। इन अधिकारियों को पहले डॉ. रघुनंदन सिंह टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल में 12 सप्ताह का प्रशिक्षण प्राप्त हुआ, और बाद में उन्हें सहकारी प्रबंध संस्थान देहरादून में 43 दिनों का ओरिएंटेशन ट्रेनिंग दी गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए यात्रा ब्रॉशर आठ भाषाओं में प्रकाशित

मंत्री ने आशा जताई कि इन अधिकारियों की तैनाती से सहकारिता विभाग की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक आम जनता तक पहुंचेगा और काश्तकारों, किसानों और युवाओं को ऋण वितरण में भी आसानी होगी। साथ ही, पहाड़ी क्षेत्रों में सहकारिता के माध्यम से समृद्धि का सशक्त संदेश दिया जाएगा।

डॉ. रावत ने कहा कि सहकारिता विभाग में इन अधिकारियों की तैनाती से कार्यों में गति आएगी और विभागीय योजनाओं की निगरानी भी प्रभावी होगी, जिससे राज्य में सहकारिता आंदोलन के उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः यहां मां-बेटी की संदिग्ध हालात में मौत से सनसनी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group