उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

अनसुलझी पहेली बना बैंक मैनेजर के लापता होने का मामला, अब अपहरण की धाराओं में मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

रूड़की। कोतवाली गंगनहर पुलिस ने चार दिनों से लापता बैंक मैनेजर की गुमशुदगी को बीती रात अपहरण के मामले में तरमीम कर दिया है। पुलिस द्वारा शक के आधार पर तीन लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है।

इस बाबत गंगनहर पुलिस का कहना है कि लापता बैंक मैसेंजर विक्रम सैनी निवासी सुनेहरा रोड रूड़की चार दिन पहले घर से लापता हो गया था। शक के आधार पर पुलिस ने इस बाबत बैंक के रिटाॅयर्ड सहायक मैनेजर वीके गुप्ता, अशोक व पप्पू से पूछताछ की।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ हाईवे फिर बंद, रुद्रप्रयाग में आफत– गौशाला ढही, मवेशी मलबे में दबे

पुलिस का अनुमान है कि बैंक मैंसेंजर के लापता होने का कारण कहीं बैंक में गबन आदि की घटना तो नहीं है? पुलिस ने इस गुमशुदगी को अपहरण के मामले को तरमीम करने के बाद मामले की जांच आगे बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड कर्मचारियों को बड़ी राहत, महंगाई भत्ते में हुई भारी बढ़ोतरी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24