उत्तराखण्डहल्द्वानी

कम नहीं हो रहे भूमि धोखाधड़ी के मामले, एक और को बनाया शिकार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। ठगों ने एक ही जमीन को दो लोगों को बेच दिया। अब आरोपी न तो भूखंड में कब्जा दे रहे हैं और न ही रकम लौटा रहे हैं। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में पुष्पा पाण्डे पत्नी ललित पाण्डे निवासी कैन्ट रोड जिला बरेली ने कहा है कि उसने वर्ष 2019 में ग्राम भरतपुर नंबर एक में  विभा तिवाड़ी पत्नी विपिन चन्द्र तिवाड़ी निवसी कल्पना चावला रोड, बैंगलोर से भूखंड का सौदा किया। विभा ने अपने पति विपिन को मुख्तारेआम नियुक्त करते हुए उपनिबन्धक कार्यालय बैंगलोर भूमि का बैनामा उसके नाम कर दिया। इस पर उसने तय रकम भूमि विक्रेता को दे दी। इसके कुछ समय बाद जब वह भूखंड पर पहुंची तो वहां वहां अन्य सख्श कब्जा जमाये बैठा था। इस संबंध में बातचीत करने पर उक्त सख्श ने बताया कि यह भूमि उसने खरीदी है। इस संबंध में उसने विभा तिवाड़ी से बातचीत की तो टालमटोली की गई। अब पीड़िता ने पुलिस की शरण ली है। डीआईजी के निर्देश पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- गहरी खाई में जा गिरा वाहन, पिता-‌पुत्री की हुई मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24