उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंड: संदिग्ध हालात में किशोरी की मौत, कोतवाली का घेराव और सड़क पर जाम, लाठीचार्ज

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के डोईवाला क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। सुसवा नदी किनारे स्थित एक स्क्रीनिंग प्लांट के कमरे में किशोरी का शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों और विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध प्रदर्शन किया। मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने कोतवाली का घेराव किया और डोईवाला चौक पर जाम लगाया।

शनिवार सुबह करीब 11 बजे कुड़कावाला क्षेत्र स्थित एक स्क्रीनिंग प्लांट में चार से पांच किशोरियां कबाड़ बीनने गई थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वहां मौजूद कर्मचारियों के डराने पर कुछ किशोरियां भाग गईं, जबकि एक किशोरी को पकड़कर प्लांट के कमरे में बंद कर दिया गया। कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो किशोरी मृत अवस्था में मिली।

यह भी पढ़ें -  महिला कांग्रेस ने वार्ड अध्यक्ष और सचिव पद के लिए कीं नई नियुक्तियां 

घटना की खबर फैलते ही केशव पुरी बस्ती समेत आसपास के इलाकों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग कोतवाली पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के दौरान कुछ महिलाओं ने पुलिस पर चूड़ियां फेंकी, वहीं कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव भी किया गया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया।

यह भी पढ़ें -  एरीज में 'कृतिका' छात्रावास और 'आकाश गंगा' दर्शक दीर्घा का लोकार्पण

कोतवाली परिसर में भी पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इस दौरान विधायक बृजभूषण गैरोला भी कोतवाली पहुंचे और अधिकारियों से बातचीत कर निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए। मौके पर एसडीएम अपर्णा डोंडियाल, सीओ संदीप नेगी सहित आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस फोर्स तैनात रही।

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि किशोरी की मौत की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए और संबंधित स्क्रीनिंग प्लांट को तत्काल सील किया जाए। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके में स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें -  भूमि विवादों पर कुमाऊँ आयुक्त की बड़ी चेतावनी: जमीन खरीदने से पहले हो पूरी जांच

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group