उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंड में सड़क पर पलटी अनियंत्रित बस, 2 लोगों की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में बुधवार को टिहरी जिले में एक और भीषण हादसे की खबर सामने आई है। यह दुर्घटना गढ़वाल मंडल के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग ऋषिकेश-चंबा पर नगणी के समीप हुई, जहां एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई यात्री घायल हुए हैं। मौके पर एम्बुलेंस तुरंत पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, ऊंची चोटियों पर भी गिरी बर्फ

घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त एम्बुलेंस भी मौके के लिए रवाना कर दी गई हैं। वहीं, प्रशासन और पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें -  एक मौका और बना भविष्य: उत्तराखंड में सुधार परीक्षा के नतीजे घोषित

हादसे के ठोस कारणों का पता लगाया जा रहा है, हालांकि शुरुआती जांच में तेज रफ्तार या ड्राइवर की लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। घटना ने एक बार फिर राज्य में सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group