उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

नौकरी का झांसा देकर युवती से कराया देह व्यापार, दो महिलाएं गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें रोजगार की तलाश में भटक रही एक युवती को दो महिलाओं ने अपने जाल में फंसाकर देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामला ऊधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर का है, जहां नैनीताल जिले की 20 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि बचपन में ही उसके माता-पिता का निधन हो गया था। वह अपने रिश्तेदारों के पास रहने लगी थी, लेकिन दो साल पहले नौकरी की तलाश में उसने रिश्तेदारों का घर छोड़ दिया और किच्छा आ गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः चोरी की 22 बाइकें बरामद,  4 वाहन चोर गिरफ्तार

यहां रेलवे फाटक पर उसकी मुलाकात संजय सैनिक कॉलोनी निवासी छाया पत्नी बंडिया से हुई, जिसने उसे नौकरी दिलवाने का झांसा देकर अपने घर में रख लिया। युवती के अनुसार, छाया ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाया और उसे जबरन देह व्यापार में धकेल दिया। छाया ने उसे विभिन्न स्थानों पर ले जाकर शारीरिक शोषण किया, जिससे उसकी सेहत भी प्रभावित हो गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः इन जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार

इसी दौरान, छाया के घर पर युवती की मुलाकात रुद्रपुर निवासी सेजल गुप्ता से हुई, जिसने उसे विश्वास में लेकर अपने घर ले आई और वहां भी उससे देह व्यापार करवाना शुरू कर दिया। लगातार शोषण के बाद तंग आकर युवती ने साहस जुटाया और किच्छा पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

पुलिस ने युवती की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   गंगा स्नान को आए आर्मी के मेजर लापता, जांच में जुटी पुलिस 
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group