हल्द्वानी: चोरी की वारदात का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

हल्द्वानी: एसओजी और मुखानी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी किए गए आभूषण बरामद किए गए हैं। दोनों को पुलिस ने कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस के अनुसार, 25 अप्रैल को कमला भण्डारी ने थाना मुखानी में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि 17-18 अप्रैल की रात को उनके घर से आभूषण और अन्य सामान चोरी हो गए थे। इस मामले में एफ.आई.आर. नं. 106/25 के तहत मामला पंजीकृत किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
थानाध्यक्ष विजय मेहता और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की। इस जांच में दो संदिग्धों की पहचान हुई, जिसके बाद पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। 7 मई को पुलिस ने मधुवन कॉलोनी स्थित एस मोड से इन दोनों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी किए गए आभूषण बरामद किए।
गिरफ्तार आरोपी महेन्द्र पाल (54 वर्ष) और रामभरोसे (36 वर्ष) शातिर अपराधी हैं। महेन्द्र पाल दिल्ली के ख्याला क्षेत्र का निवासी है, जबकि रामभरोसे उत्तर प्रदेश के अकरोली गांव का रहने वाला है। दोनों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। महेन्द्र पाल पर 22 और रामभरोसे पर 34 मामले दिल्ली और अन्य स्थानों पर पंजीकृत हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से जो सामान बरामद किया, उसमें एक सोने की चेन, एक कैमरा, चार्जर और दो चार्जर, और चार सोने के कान के टॉप्स शामिल हैं।
इस बड़ी सफलता में पुलिस टीम का बड़ा योगदान रहा। टीम में थानाध्यक्ष विजय मेहता, चौकी प्रभारी आरटीओ विरेन्द्र चन्द, हे.का. इसरार (सीसीटीवी), कानि. बलवंत, धीरज सुगड़ा, सुनील आगरी, अनूप तिवारी, रविन्द्र खाती, रोहित, चन्दन, अरविन्द और राजेष बिष्ट (एसओजी) शामिल थे।
