घोड़ा सहन गैंग के सदस्य समेत दो बदमाश गिरफ्तार
हल्द्वानी। पुलिस ने एक लाख के ईनामी घोड़ा सहन गैंग के सक्रिय अपराधी समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वह कई वर्षों से उत्तराखण्ड पुलिस को चकमा दे रहा था।
डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जिलों के सक्रिय व वांछित बदमाशों को गिरफ्तार करने और अपराधियों के विरूद्घ ईनाम घोषित करने हेतु लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में पुलिस ने ईनामी अपराधी रियाज उर्फ रियाजुद्दीन पुत्र जमालुद्दीन उर्फ कयामुद्दीन निवासी घोड़ासहन के विरूद्ध 1 लाख रूपये का ईनाम घोषित किया। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि जिला जज, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की ओर से अभियुक्त के खिलाफ वारण्ट भी जारी किया गया है। इस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखण्ड एसटीएफ समेत अन्य जिलों की टीमें भी लगी हुई थी। इस पर बीते दिवस पुलिस टीम ने अभियुक्त रियाज को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया। इसने वर्ष 2018 में हल्द्वानी में अपने साथियों के साथ मोबाइल शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
पकड़े गये अभियुक्त के खिलाफ देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर सहित अन्य राज्यों में 30 से 35 अभियोग पंजीकृत हैं। इस संबंध में पुलिस आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त कर रही है। एसएसपी ने बताया कि 2 नवम्बर को सर्राफा व्यवस्था राजीव वर्मा निवासी हीरानगर पर बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर फायर झोंक दिया था। इस मामले में फरार चल रहे रमन कपूर उर्फ जम्मी पुत्र कुलदीप कुमार निवासी सैथवाला गुलरभोज, गदरपुर पर 50 हजार का ईनाम घोषित किया गया। साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई। जिसे पुलिस ने पन्तनगर से दिनेशपुर जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया है। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।