उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंड में पूजा के दौरान अलकनंदा नदी में बह गए दो लोग, सर्च ऑपरेशन

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा हुआ है। मंगलवार, 4 नवंबर को अलकनंदा नदी में एक महिला और उन्हें बचाने गए शख्स के बह जाने का हादसा सामने आया। यह घटना टिहरी जिले के कीर्तिनगर क्षेत्र में ढूंढ प्रयाग घाट पर पूजा के दौरान हुई।

जानकारी के अनुसार, पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के जबरौली गांव के लगभग 15-16 श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए ढूंढ प्रयाग आए थे। पूजा समाप्त होने के बाद श्रद्धालु नदी में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब 12:15 बजे आशा देवी अचानक फिसलकर नदी के गहरे पानी में चली गई और तेज बहाव में बहने लगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बड़ा हादसाः शादी से लौटते तीन दोस्तों की मौत

महिला को बचाने के लिए जसवंत सिंह भी नदी में उतरे, लेकिन वे भी तेज धारा में फंस गए। देखते ही देखते दोनों पानी में ओझल हो गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कीर्तिनगर थाने की टीम और बाद में श्रीनगर से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों लोगों की खोजबीन शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने 1456 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

हालांकि, तेज जलधारा और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण अब तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। जिला प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और राहत एवं बचाव कार्य में पूरी तरह सक्रिय है।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों पूजा के बाद स्नान कर रहे थे और अचानक गहरे पानी में चले गए। एसडीआरएफ और पुलिस टीम उन्हें सुरक्षित निकालने के प्रयास में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें -  सुरक्षा कारणों से कैंची धाम सुबह बंद, राष्ट्रपति के दर्शन के लिए तैयारी पूरी
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group