उत्तराखण्डतबादलादेहरादून

उत्तराखंड वन विभाग में दो अधिकारियों का तबादला

ख़बर शेयर करें -

 उत्तराखंड में तबादलों का सिलसिला जारी है। शासन ने प्रदेश में लगातार दूसरे दिन प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसके तहत वन विभाग में दो अधिकारियों के दायित्व बदले गए हैं। 

मंगलवार को जारी तबादला आदेश के तहत भारतीय वन सेवा (IFS) के दो अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इनमें एक अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि दूसरे का ट्रांसफर करते हुए उन्हें नई नियुक्ति दी गई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर बरसेगा कहर! मौसम विभाग का चार दिन का अलर्ट

डॉ. साकेत बडोला, जो वर्तमान में वन संरक्षक एवं निदेशक, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर के पद पर कार्यरत हैं, को अब वन संरक्षक, पश्चिमी वृत्त हल्द्वानी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। हालांकि, उप सचिव हेमा पांडे द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस अतिरिक्त प्रभार के लिए उन्हें कोई अतिरिक्त वेतन या भत्ता देय नहीं होगा। इस नियुक्ति से विभाग में डॉ. बडोला की भूमिका और प्रभाव दोनों में इज़ाफा माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  युवक की आत्महत्या मामले में एक्शन में बीजेपी, इस नेता को पद से हटाया

वहीं, डॉ. विनय कुमार भार्गव, जो अब तक वन संरक्षक, पश्चिमी वृत्त हल्द्वानी के पद पर तैनात थे, का तबादला कर उन्हें वन संरक्षक/निदेशक, नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व, गोपेश्वर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति जनहित में की गई है और आदेश में उन्हें तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर शासन को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -   फिर बिगड़ा मौसमः इस दिन तक इन जिलों में भारी बारिश के आसार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group