उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा में गिरा, दो की मौत, दस लापता

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। रुद्रप्रयाग जनपद में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोलतीर के पास एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने के बाद सीधे अलकनंदा नदी में जा समाया। हादसे के वक्त वाहन में चालक समेत कुल 19 लोग सवार थे, जिनमें 17 एक ही परिवार के सदस्य थे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि अब तक नौ यात्रियों को रेस्क्यू किया गया है, जिनमें दो की मौत हो चुकी है। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। आठ घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को एयरलिफ्ट कर उच्च स्तरीय उपचार के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें -  UKSSSC परीक्षा में बड़ा खुलासा: मास्टरमाइंड खालिद मलिक दबोचा गया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के दौरान तीन यात्री टेंपो ट्रैवलर से बाहर छिटककर गिर गए, जिन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है। बाकी यात्री वाहन के साथ अलकनंदा की तेज धार में बह गए। सर्च ऑपरेशन के दौरान घटनास्थल से एक शव बहकर शिवपुरी तक पहुंचा, जिसे रेस्क्यू टीम ने बरामद किया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में परीक्षा प्रश्न पत्र लीक का बड़ा आरोप, बेरोजगार संघ के अध्यक्ष हिरासत में

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी यात्री राजस्थान के उदयपुर जिले के निवासी हैं और चारधाम यात्रा पर निकले थे। बुधवार को केदारनाथ दर्शन के बाद वे बदरीनाथ के लिए रवाना हुए थे, तभी यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ।

फिलहाल, अलकनंदा नदी में लापता यात्रियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन तेज़ी से जारी है, लेकिन नदी का तेज बहाव और घटनास्थल की दुर्गमता राहत कार्य में बाधा बन रही है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  अब हादसे में नहीं होगी बेबसी, उपनल कर्मियों को मिलेगा बड़ा बीमा सुरक्षा कवच
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group