उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

एक रात, दो हादसेः हल्द्वानी में तीन ज़िंदगियां खत्म

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। हल्द्वानी में दो सड़क हादसे और हुए हैं। जिनमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पहला हादसा गौलापार क्षेत्र के देवला मल्ला कुंवरपुर में हुआ, जहां तुषार टेंट हाउस के सामने दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के आगे के हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

यह भी पढ़ें -  251 पुष्पगुच्छों से ढके भगवान रुद्रनाथ, अगले दर्शन अब छह महीने बाद

हादसे में एक बाइक पर सवार चंदन बिष्ट (35) निवासी पश्चिमी खेड़ा और हरीश बृजवासी (32) निवासी गोविंदग्राम गौलापार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दूसरी बाइक चला रहे पवनेश कुलोरा (25) निवासी दौलतपुर भी चोटिल हो गया। हादसे के बाद तीनों को पुलिस की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) पहुंचाया गया।

लेकिन रास्ते में ही हरीश ने दम तोड़ दिया, जबकि हालत गंभीर होने पर चंदन और पवनेश को निजी अस्पताल रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश, रास्ते में चंदन की भी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  बॉर्डर पर STF का बड़ा एक्शन, बाइक सवार तस्करों से मिली अफीम की भारी खेप

उधर, दूसरा हादसा नैनीताल हाईवे स्थित गुलाबघाटी में भद्यूनी मोड़ के पास हुआ। यहां एक बुलेट बाइक अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर से टकरा गई। हादसे में बाइक के पीछे बैठा ऋषभ गैड़ा (19) नीचे खाई में जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बाइक चला रहे उसके दोस्त को सिर में चोटें आई हैं। दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। पुलिस ने दोनों मामलों में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  फायरिंग केस का आरोपी बना 'स्टार', मूंछ ताव की तस्वीर पर गिरी गाज, ASI निलंबित
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group