उत्तराखण्डदेहरादून

त्रिवेंद्र के पक्ष मे अदालत का फैसला षड्यंत्रकारियों के मुंह पर तमाचा : भट्ट

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। भाजपा ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआइ जांच के आदेश रद्द करने पर प्रसन्नता जताई है।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा यह फैसला कांग्रेस नेताओं समेत साजिश करने वाले सभी लोगों के मुंह पर करारा तमाचा है जो पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत को बदनाम करने की मुहिम में जुटे थे। श्री भट्ट ने कहा कि यह निर्णय भाजपा की ज़ीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन की नीति पर सर्वोच्च अदालत की मुहर है।

यह भी पढ़ें -  जौलजीबी मेले का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ, की महत्वपूर्ण घोषणा

उन्होंने कहा, यह पूर्व सीएम का ईमानदारी, कर्मठता के साथ प्रदेश की निस्वार्थ भाव से सेवा करने की जीत है। उनके खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप तत्कालीन सरकार को अस्थिर करने के साथ ही भाजपा नेताओं की छवि खराब करने की साजिश का भी हिस्सा था। उन्होंने कहा,अदालत का यह फैसला ईमानदार और साहसी नेताओं का हौसला  बढ़ाने वाला है जिनके खिलाफ षडयंत्रकारी कोई भी आरोप लगाकर उन्हें कानूनी उलझन में फंसाने की कोशिश करते हैं।

यह भी पढ़ें -  पुलिस की कार्रवाई: स्टंटबाजी करने वाला युवक गिरफ्तार, बाइक सीज
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24