उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

पुलिस स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि और सम्मान, सीएम ने की चार अहम घोषणाएं

ख़बर शेयर करें -

 उत्तराखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस कार्मिकों को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस खास मौके पर राज्य पुलिस के सभी कार्मिकों को विशेष रजत जयंती पदक से सम्मानित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी मंगलवार को पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित रैतिक परेड कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने चार महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हुए पुलिस बल को और सशक्त करने की दिशा में कई अहम कदमों का ऐलान किया। जिनमें विशेष पदक के अलावा पुलिस कल्याण और आधारभूत सुविधाओं के विस्तार से जुड़े निर्णय शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -  30 लाख की फर्जी सुपारी, अपनी ही गाड़ी पर फायरिंग — पूर्व जिपं सदस्य गिरफ्तार

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पुलिस बल को आवासीय भवन निर्माण के लिए तीन वर्षों तक 100 करोड़ रुपये की धनराशि दी जाएगी। इसके साथ ही एसडीआरएफ के लिए पांच नए बैरिकों का निर्माण कराया जाएगा। पुलिस कल्याण नीति के अंतर्गत आवंटित राशि को बढ़ाकर 2.5 करोड़ से 4.5 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया, जो हर साल 21 अक्टूबर को 1959 में लद्दाख में चीनी सैनिकों के हमले में शहीद हुए 10 सीआरपीएफ जवानों की स्मृति में मनाया जाता है। इस अवसर पर इस वर्ष ड्यूटी के दौरान बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान कर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें -  हैलीपैड के ऊपर मंडरा रहा खतरा! पक्षियों और पेड़ों से उड़ानों में रुकावट, आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की सीमाएं अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से भी लगती हैं, जिससे राज्य भौगोलिक और सामरिक दृष्टि से अति संवेदनशील बन जाता है। ऐसे में राज्य में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में पुलिस की भूमिका और भी अहम हो जाती है। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य की पुलिस व्यवस्था उसकी सुरक्षा और समृद्धि की रीढ़ होती है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अनशन पर बैठे प्रदर्शनकारी को हटाने पहुंची पुलिस, धरना स्थल पर मचा बवाल
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group