उत्तराखण्डचुनावहल्द्वानी

पंचायत चुनाव 2025: मतगणना को लेकर हल्द्वानी में 1500 कार्मिकों को प्रशिक्षण

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 की मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। इसी क्रम में हल्द्वानी स्थित मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में मतगणना कार्मिकों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 1200 मतगणना सहायक और 300 मतगणना सुपरवाइजर को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में कार्मिकों को मतगणना की प्रक्रिया, वैध-अवैध मतों की पहचान, मत पत्र लेखा, मतों का मिलान और मतपेटी खोलने की प्रक्रिया की तकनीकी जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि मत पत्रों को गिनने से पहले अलग-अलग रंग के 50-50 मतपत्रों के बंडल बनाए जाएंगे, जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से मतगणना की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  रेस्टोरेंट में अमानवीय हरकत! युवक का थूकते वीडियो वायरल, बाजार बंद

प्रशिक्षण के दौरान यह स्पष्ट किया गया कि मतगणना की प्रक्रिया चार स्तरों पर होगी —सबसे पहले ग्राम पंचायत सदस्य, फिर ग्राम प्रधान, इसके पश्चात क्षेत्र पंचायत सदस्य, और अंत में जिला पंचायत सदस्य के मतों की गणना की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  गोला नदी से रानीबाग तक तबाही का मंजर, केंद्र सरकार की टीम ने किया क्षेत्रीय दौरा

कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन विवेक राय एवं जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी और सभी कार्मिकों को ईमानदारी, गोपनीयता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।

अधिकारियों ने कहा कि मतगणना कार्य में किसी प्रकार की त्रुटि की कोई गुंजाइश नहीं है, इसलिए प्रत्येक कर्मचारी को पूर्ण सजगता और सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा।

यह भी पढ़ें -  नशे का काला धंधा! 2 किलो से ज्यादा चरस के साथ हल्द्वानी में दबोचा गया तस्कर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group