उत्तर प्रदेशउत्तराखण्डएक्सीडेंट

दर्दनाक हादसाः कार दुर्घटनाग्रस्त होने से दुल्हन के पिता समेत छह की मौत

ख़बर शेयर करें -

शादी समारोह की दावत से लौटने के दौरान पीलीभीत के न्यूरिया कस्बे में टनकपुर हाईवे पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें दुल्हन के पिता समेत छह लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दुल्हन के परिवारवाले बुधवार को हुए निकाह के बाद गुरुवार को वलीमा (चौथ) की दावत में शामिल होकर दुल्हन को विदा कराकर अपने घर वापस लौट रहे थे।

जैसे ही कार न्यूरिया कस्बे के पास पहुंची, चालक ने आगे चल रही कार को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा में दूसरे दिन कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन तेज, नियम 310 के तहत चर्चा की मांग पर अड़ी

मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार के भीतर फंसे घायलों को जेसीबी और कटर की मदद से बाहर निकाला। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में 50 वर्षीय शरीफ अहमद, 60 वर्षीय बहाबुद्दीन, 65 वर्षीय मुन्नी, 10 वर्षीय राकिब, 65 वर्षीय मंजूर अहमद, और 35 वर्षीय गाड़ी चालक अकरम शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः रक्षाबंधन पर महिलाएं कर सकेंगी नि:शुल्क यात्रा

इसके अलावा, 8 वर्षीय गुलाम अहमद रजा, 45 वर्षीय रईस अहमद, 55 वर्षीय अमजदी और 60 वर्षीय जाफरी बेगम घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल गुलाम अहमद रजा और रईस अहमद को बरेली रेफर कर दिया गया।

एसपी अविनाश पाण्डेय ने बताया कि यह हादसा पेड़ से टकराने के कारण हुआ और मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  ड्रग्स फ्री उत्तराखंड की ओर कदम: नशीले इंजेक्शन सहित दो तस्कर गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group