अल्मोड़ाउत्तराखण्डएक्सीडेंट

दर्दनाक हादसाः अज्ञात वाहन की टक्कर से खाई में गिरी स्कूटी — पत्नी की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा से सटे फलसीम क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। उदयशंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी के पास एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे खड़े स्कूटी सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी समेत दंपति गहरी खाई में जा गिरे। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान रफीका बेगम (30) पत्नी बापी मंडल उर्फ अब्दुल मलिक मंडल (45) के रूप में हुई है। दंपति मूल रूप से सिंगूर थाना, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के निवासी हैं और वर्तमान में अल्मोड़ा के गोपालधारा क्षेत्र में रह रहे थे। गुरुवार को दंपति अपने रिश्तेदार कबीरउद्दीन, उनकी पत्नी कुलसुम बेगम और दो बच्चों के साथ गरुड़ से कसारदेवी घूमने गए थे।

यह भी पढ़ें -  पीजी सीटों की कमी से जूझ रहा उत्तराखंड, डॉक्टर बनने के लिए बढ़ रही मांग

शाम को लौटते समय सभी लोग अलग-अलग दोपहिया वाहनों से फलसीम के पास पहुंचे। उदयशंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी के पास उन्होंने रुककर सड़क किनारे से अल्मोड़ा की तस्वीरें खींचनी शुरू कीं। इसी दौरान तेज रफ्तार से पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें -  दशहरा पर्व पर हल्द्वानी में ट्रैफिक डायवर्जन, जानिए आपके रूट में क्या होगा बदलाव

टक्कर लगते ही बापी मंडल और उनकी पत्नी रफीका बेगम स्कूटी समेत खाई में जा गिरे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। बापी मंडल खाई में एक चीड़ के पेड़ की डालियों पर अटके मिले, जबकि उनकी पत्नी और स्कूटी करीब 30 मीटर नीचे गिर गई थी।

अंधेरा होने के कारण रफीका बेगम का पता लगाने में काफी समय लग गया। एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतरकर खोज की लेकिन वह वहां नहीं मिलीं। बाद में नीचे सड़क की ओर से तलाश करने पर वह झाड़ियों में बेसुध हालत में पड़ी मिलीं। पुलिस ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर बरसेंगे बादल, 6-7 अक्तूबर को भारी बारिश का अलर्ट
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group