पर्यटन सीजन में कैंची धाम में यातायात व्यवस्था रहे बेहतरः आईजी

नैनीताल। पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र, रिधिम अग्रवाल ने आगामी पर्यटन सीजन के मद्देनजर कैची धाम में पुलिस और यातायात व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने समन्वय स्थापित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए, ताकि यातायात व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।
आईजी ने बताया कि यातायात व्यवस्था की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की मदद ली जाएगी, जिससे ट्रैफिक की पल-पल की जानकारी उच्च अधिकारियों तक पहुंच सके। इसके साथ ही, कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, ताकि ट्रैफिक को समय-समय पर मॉनिटर किया जा सके।
आईजीने अधिकारियों और कर्मचारियों को आगामी पर्यटन सीजन के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दिए।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, प्रलाद नारायण मीणा, पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. जगदीश चन्द्र, पुलिस उपाधीक्षक यातायात प्रमोद साह, भवाली, निरीक्षक वेद प्रकाश भट्ट, प्रभारी निरीक्षक भवाली उमेश मलिक समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
