उत्तराखण्डक्राइमनैनीताल

नैनीताल में हुक्का पार्टी करते पकड़े गए तीन युवक, मौके पर चालान

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में सार्वजनिक स्थान पर चल रही हुक्का पार्टी पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। नैनीताल के मल्लीताल थाना पुलिस ने डी.एस.ए. ग्राउंड में सार्वजनिक स्थान पर हुक्का पी रहे तीन युवकों को रंगे हाथों पकड़ा और तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लेकर चालानी कार्रवाई की। ये सभी युवक हरियाणा निवासी बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  स्थानीयों पर बढ़ा बोझ, पार्किंग शुल्क वृद्धि पर भड़की भाजपा, सौंपा ज्ञापन

पकड़े गए युवकों के नाम हर्षवर्धन, मोनू और यश तंवर हैं। ये तीनों युवक खुलेआम हुक्का पीते हुए सार्वजनिक स्थल की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे थे। पुलिस ने मौके पर सख्ती दिखाते हुए इन्हें हिरासत में लिया और उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया। पूछताछ में युवकों ने अपनी गलती मानी और माफी मांगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मर्यादा भंग करने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में तत्काल और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  कैंची धाम मेला 2025: श्रद्धालुओं के लिए ट्रैफिक रूट और पार्किंग प्लान जारी

सार्वजनिक स्थलों पर मर्यादित और जिम्मेदार व्यवहार करें, अन्यथा कानून तोड़ने पर कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group