अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत

हल्द्वानी। अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मूलरूप से चाफी भीमताल निवासी 38 वर्षीय कमल चौनाल पुत्र उमेश चौनाल बमेठा बंगर, खीमा हल्दूूचौड़ में रहता था और सिडकुल में मजदूरों का सुपरवाइजर था। बताया जाता है कि बीती रात वह अपने कमरे में अचेतावस्था में पड़ा मिला। इस पर परिजन उसे डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार विषपान के सेवन से उसकी मौत हुई है।
वहीं दूसरी घटना में एक महिला ने भी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। बताया जाता है कि मूलरूप से पीलीभीत निवासी 28 वर्षीय प्रीति पुत्र ओमकार कुंवरपुर में रहकर खेतों में बंटाईदारी का काम करती थी। बीती शाम उसने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन उसे उपचार के लिए एसटीएच ले गए। जहां उसकी भी मौत हो गई।
उधर रूद्रपुर निवासी युवक के शव को भी पुलिस ने पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बताया जाता है कि दूधिया नगर रूद्रपुर निवासी 23 वर्षीय अनिल शर्मा पुत्र होरी लाल शर्मा 25 जनवरी को घर से लापता हो गया था। उसका शव जंगल में पड़ा मिला था। जिसे जानवर नोंच चुके थे। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।








