दशहरे के बाद पड़ी रार: दो गुटों की भिड़ंत, तीन घायल

उत्तराखंड में दशहरा मेले के समापन के बाद मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर दो गुटों के बीच हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली बहस से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया, जिसमें तीन युवक घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मेले से लौट रही भारी भीड़ के बीच अचानक दो युवकों के गुटों में तीखी बहस शुरू हुई, जो कुछ ही देर में गाली-गलौज और हाथापाई में बदल गई। झगड़े के दौरान वहां मौजूद लोग, विशेषकर महिलाएं और बच्चे, घबराकर घटनास्थल से दूर भागते नजर आए।
सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। कुछ युवकों को हिरासत में लेकर कुलड़ी चौकी ले जाया गया।
मसूरी पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा कोई लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं दी गई है, इसलिए फिलहाल कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। उनका कहना है कि त्योहारों और बड़े आयोजनों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और गश्त को और प्रभावी बनाया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है और पुलिस सतर्कता बरत रही है।
