उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

आयुक्त की छापेमारी में अनुपस्थित ‌मिले तीन कर्मचारी, मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सरकारी विभागों के कर्मचारियों की मनमानी पकड़ने के लिए बुधवार को सघन छापेमारी की गई। जिसमें कई कर्मचारी गायब मिले। इस औचक निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा।

 गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बुधवार को निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण गढ़वाल मंडल पौड़ी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका चेक करने पर निदेशक सहित तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। 

यह भी पढ़ें -  सांस्कृतिक स्पर्धा में शिवालिक हाउस ने मारी बाज़ी, मिला पहला स्थान

आयुक्त ने निदेशक के अनुपस्थित रहने की स्पष्ट जानकारी न मिलने पर गहरी नाराजगी जतायी। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि इस संबंध में सचिव स्वास्थ्य और डीजी स्वास्थ्य को तत्काल पत्र लिखकर सूचना भेजी जाय। आयुक्त ने चेतावनी दी कि अधिकारी-कर्मचारियों को अपनी तैनाती स्थल पर ही उपस्थित रहना होगा, अन्यथा अनुपस्थित पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें -  हरियाणा से लापता तीन नाबालिग लड़कियां हल्द्वानी में मिलीं, पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

इस दौरान आयुक्त ने मुख्य चिकित्साधिकारी से स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी भी ली। निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला, तहसीलदार दीवान सिंह राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  स्कूल में भीषण आग: बच्चों की चीख-पुकार के बीच दिखा स्टाफ का साहस
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group