उत्तराखण्डचुनावदेहरादून

पंचायत चुनाव में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, तीन कर्मचारी निलंबित

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता के मामले सामने आए हैं। चुनाव प्रक्रिया में दोषी पाए गए तीन सरकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें एक ग्राम विकास अधिकारी और दो अन्य कर्मचारी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, थलीसैंण विकासखंड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) उमेश कोठारी को अपने कार्यक्षेत्र से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित किया गया है। जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर डीडीओ कार्यालय से अटैच कर दिया है। साथ ही, खंड विकास अधिकारी थलीसैंण को उनके विरुद्ध आरोपपत्र जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड से पढ़ाई, सेवा से किनारा: 234 डॉक्टरों पर सरकार की सर्जिकल स्ट्राइक!

वहीं, 17 जुलाई को मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान दो कर्मचारियों के नशे की हालत में पाए जाने का मामला सामने आया है। इनमें फॉरेस्ट विभाग के डाकिया अनिल कुमार मैठाणी पौड़ी में प्रशिक्षण में शराब के नशे में पहुंचे, जबकि नैनीडांडा के दिगोली प्राइमरी स्कूल में तैनात सहायक शिक्षक आनंद सिंह रावत प्रशिक्षण स्थल की सीढ़ियों पर बेसुध अवस्था में पाए गए।

यह भी पढ़ें -  बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ा, मोबाइल किया स्विच ऑफ, डीएम ने मांगा जवाब

दोनों कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  यहां वेंडिंग प्वाइंट में लगी आग, पांच वाहन जलकर खाक, लाखों की क्षति

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group