उत्तराखण्डहल्द्वानी

कोतवाली के निरीक्षण को पहुंचे डीजीपी ने अधीनस्थों को दिए यह निर्देश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने शुक्रवार को कोतवाली का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी। उन्होंने मालखाना, मेस आदि का बारिकी से जायजा लिया। साथ ही अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश अधीनस्थों को दिए।

कोतवाली के निरीक्षण को पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार को सर्वप्रथम गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने कोतवाली का बारिकी से जायजा लिया। डीजीपी ने मालखाने, मेस, और असलेखाने के साथ ही अभिलेखों के रखरखाव का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कोतवाली में आगंतुकों और महिलाओं के लिए बनाए गए हेल्पडेस्क की डीजीपी ने तारीफ की और कोतवाली क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था को देख संतुष्ट नजर आए। साथ ही कोतवाल हल्द्वानी हरेंद्र चौधरी के कार्यों को सराहा। इस दौरान आईजी डॉ नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी पंकज भट्ट, एसपी क्राइम डॉ जगदीश चन्द्र, एसपीसिटी हरबंस सिंह, सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी, कोतवाल हरेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड शासन ने इस दिन घोषित किया सार्वजनिक अवकाश
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24