उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में फिर बरसेगा कहर, कई जिलों में भारी बारिश का खतरा

ख़बर शेयर करें -

 उत्तराखंड में इन दिनों मौसम बिगड़ा हुआ है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लगातार तेज बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने मंगलवार के लिए भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी और रुद्रप्रयाग जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी से भारी वर्षा होने की आशंका है, जिसके चलते इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट जारी कर भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मानसून सक्रिय, कई जिलों में भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी

राज्य के अन्य जिलों में भी कुछ स्थानों पर गर्जन, बिजली गिरने और तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है।

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले पांच से छह दिनों के दौरान गढ़वाल क्षेत्र में सामान्य से अधिक वर्षा होने का अनुमान है, जबकि कुमाऊं क्षेत्र में सामान्य बारिश की संभावना बनी हुई है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल: सीवर मेनहोल में मिला पांच माह का भ्रूण, क्षेत्र में मचा हड़कंप

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (USDMA) ने चारधाम यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं, पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम विभाग और अन्य संबंधित एजेंसियों द्वारा जारी चेतावनियों को गंभीरता से लें और सावधानी बरतें। विभाग ने सभी से जागरूक और सतर्क रहने का आग्रह किया है ताकि किसी भी संभावित आपदा से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें -  मौसम विभाग का पूर्वानुमान: इन जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

 

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group