उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

PM पोषण योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, मची खलबली, अब एसआई खोलेगी रहस्य

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बड़ा गड़बड़झाला उजागर हुआ है। राज्य में प्रधानमंत्री पोषण योजना (मिड-डे मील) और शक्ति निर्माण योजना के तहत करोड़ों रुपये की सरकारी धनराशि के गबन का मामला सामने आया है। करीब ₹3.18 करोड़ की वित्तीय अनियमितता को लेकर राज्य सरकार ने अब इस मामले की जांच विशेष जांच टीम (SIT) को सौंप दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इसकी अनुमति दे दी है।

करीब दो महीने पहले देहरादून स्थित पीएम पोषण प्रकोष्ठ में वित्तीय गड़बड़ी की शिकायत सामने आई थी। प्रारंभिक विभागीय जांच में सामने आया कि सरकारी धन के गबन में उपनल (UPNL) के माध्यम से नियुक्त एक तकनीकी कार्मिक की भूमिका प्रत्यक्ष रूप से संदिग्ध पाई गई। वहीं, संबंधित समयावधि में कार्यरत अधिकारियों की लापरवाही भी उजागर हुई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में रोपवे का नया युग, केदारनाथ-हेमकुंड साहिब की यात्रा होगी पहले से आसान!

मंत्री डॉ. रावत के अनुसार, वर्ष 2023-24 से 2025-26 के बीच एमआईएस समन्वयक नवीन सिंह रावत, जो कि उपनल से जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) कार्यालय देहरादून में तैनात था, ने अपने तकनीकी ज्ञान का दुरुपयोग कर लगभग ₹3.18 करोड़ की राशि विभिन्न अज्ञात ऑनलाइन खातों में ट्रांसफर की।

जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि नवीन सिंह रावत के अलावा अन्य किसी कार्मिक की सीधी संलिप्तता तो प्रमाणित नहीं हुई है, लेकिन इस अवधि में कार्यरत आधा दर्जन जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक), वित्त अधिकारी और लेखाधिकारी भी जांच के दायरे में हैं। ये सभी अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन करने में विफल पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः तेज रफ्तार ट्रक ने ली पति-पत्नी की जान, चालक फरार

उन पर उत्तराखंड सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) अधिनियम के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की गई है। आरोप है कि इन अधिकारियों ने बिना जांच के ही पोषण योजना से जुड़े खातों से बड़ी मात्रा में धनराशि के अवैध ऑनलाइन अंतरण को नजरअंदाज किया।

मंत्री डॉ. रावत ने स्पष्ट किया कि सरकारी धन की हेराफेरी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भविष्य में वित्तीय और गोपनीय कार्यों की जिम्मेदारी केवल स्थायी, विश्वसनीय और प्रशिक्षित कार्मिकों को ही सौंपी जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः घर में अधेड़ को लगी गोली, रहस्यमय हालात में मौत
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group