उत्तराखण्डनैनीतालमौत

युवक की संदिग्ध मौत- दुकान के अंदर लटका मिला युवक का शव

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। य‌हां युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव दुकान के अंदर पंखे में लटका मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार  भवानीगंज निवासी वसीम (26) की ट्रक यूनियन के पास स्थित अपने मामा अकरम की ट्रैक्टर वर्कशॉप में मैकेनिक का काम करता था। बताया गया कि शनिवार रात वह घर से दोबारा दुकान पर आया और दुकान का शटर अंदर से बंद कर दिया। रविवार सुबह जब काफी देर तक दुकान नहीं खुली और वसीम घर नहीं पहुंचा तब परिजनों और आसपास के लोगों ने उसके मोबाइल पर फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

यह भी पढ़ें -  पर्यटकों के लिए नैनीताल पुलिस का सख्त सुरक्षा इंतजाम, हेल्पलाइन नंबर जारी

इसके बाद कुछ लोगों ने दुकान के शटर का ताला तोड़ा जहां वसीम पंखे के सहारे लटका हुआ था। सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। इधर इस घटना से मृतक के परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए यात्रा ब्रॉशर आठ भाषाओं में प्रकाशित
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24