उत्तराखण्डमौतसुसाइडहल्द्वानी

गृह क्लेश के चलते युवक ने किया विषपान, उपचार के दौरान हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। गृह क्लेश के चलते एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसकी उपचार के दौरान एसटीएच में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार ऊंचापुल निवासी 23 वर्षीय संदीप जोशी ने एक सप्ताह पूर्व घरेलू कलह के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। जिसे हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उपचार के लिए डाॅ सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान बीती रात संदीप की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  बकरियां चरा रहे बुजुर्ग की भालू के हमले में मौत

अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस पूछताछ में मृतक के परिजनों ने बताया कि संदीप का किसी बात को लेकर घर में झगड़ा हो गया था। इसी के चलते उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश की जयंती पर कांग्रेसजनों का ‌सम्मान
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24