उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

महिला को घर में घुसकर तमंचों के बल पर दे डाली धमकी, बच्चों को भी मरवाने की धमकी दे रहे आरोपी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। महिला ने कुछ लोगों पर घर में घुसकर धमकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में हिमालय कॉलोनी, जवाहर ज्योति, दमुवाढूंगा निवासी कविता आर्य पत्नी राजीव आर्य ने कहा है कि अमर कॉलोनी, ईस्ट गकलपुर दिल्ली निवासी विनोद पुत्र रोहताश सिंह, दीपक, लोकेश और सत्येन्द्र भाटी आए दिन फोन पर उसे डराते-धमकाते रहते हैं। आरोपी उसके बच्चों को उठाने की धमकी देते हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना: नशे में पति ने पत्नी को मार डाला

आरोप है कि चारों उससे जबरन गाजियाबाद सिविल कोर्ट में उससे इकरारनामे और चैकों में दस्तखत करवा चुके हैं। पीड़िता का आरोप है कि उक्त आरोपी कई बार उसके घर में घुस चुके हैं और तमंचों की नोंक पर जान से मारने के साथ ही बच्चों को मरवाने की धमकी दे चुके हैं। पीड़िता ने आरोपियों से जान माल का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  मूसलधार बारिश से तबाही के आसार, उत्तराखंड के 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24