उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादूनमौत

घर के आंगन से बच्चे को उठा ले गया गुलदार, सुबह मिला शव, दहशत

ख़बर शेयर करें -

 देहरादून। सहसपुर के महमूद नगर में गुलदार चार साल के बच्चे को घर के आंगन से उठा ले गया।इससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। रात भर चले सर्च अभियान के बाद रविवार की प्रातः बच्चे का शव बरामद कर लिया गया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया।

प्रशासन के अनुसार 6 मई 2023 को कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम शंकरपुर महमूद नगर में बघेरा द्वारा एहसान पुत्र जोशीम निवासी मेहमूदनगर शंकरपुर सहसपुर देहरादून उम्र 4 वर्ष को घर के आंगन से उठा लिया गया है। घटना के बाद मौके पर सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर डीएफओ कालसी एसडीओ कालसी रेंजर टिमली तहसीलदार विकासनगर मौके पर पहुंचे। जहाँ पीड़ित परिवार से बातचीत की गई और बच्चे की तलाश के लिये रणनीति बनाई गई साथ ही ग्रामीणों को अलर्ट भी किया गया।

यह भी पढ़ें -  नव संवत्सर कार्यक्रम में फागोत्सव के विजेताओं को मिला सम्मान

वहीं टिमली रेंजर मुकेश कुमार व एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने गुलदार द्वारा उठाए गए चार वर्षीय बच्चे की बरामदगी के लिऐ देर रात तक वृहद स्तर पर अभियान चलाया जो कि वन विभाग और पुलिस का संयुक्त अभियान था इस दौरान ग्रामीण भी इस टीम के साथ रातभर मौजूद रहे। बच्चे की तलाश के लिये डोग स्कवायड की टीम भी मौके पर पहुँची लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया लेकिन कुछ जगहों पर पुलिस को खून के निशान पड़े मिले हैं। वहीं वन विभाग ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर दिया है। गुलदार के शिकार बच्चे का नाम एहसान बताया जा रहा है घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। घटना से ग्रामीणों में खासा आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें -  सीएम आवास कूच कर रहे यूकेडी कार्यकर्ताओं का हंगामा, कईयों पर केस
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24