उत्तराखण्डदेहरादून

बेरोजगारों का सरकार व सिस्टम से भरोसा उठाः माहरा

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। बेगुनाह बेरोजगारों पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में एवं बेरोजगार छात्रों की मांगों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी का एक सप्ताह का प्रदर्शन आज लगातार दूसरे दिन भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापडी के नेतृत्व में जारी रहा। जिसमें भारी संख्या में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में भागीदारी की।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि हमारे प्रदेश के मासूम बेरोजगार नौजवान सरकार से केवल रोजगार चाहते हैं और बेरोजगार चाहते हैं कि उनकी परीक्षाएं साफ सुथरे तरीके से करायी जाए। जिन परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं उनकी हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जाॅच करवाई जाए। बेरोजगारों का सरकार व सिस्टम से भरोसा उठ चुका है। उस भरोसे को बहाल करने के लिए सरकार को बेरोजगारों की मांगों पर उचित निर्णय लेने चाहिए एवं दमनकारी रवैया छोडकर बेरोजगार छात्र नेताओं से दर्ज मुकदमे वापस लेकर उनको बाइज्जत रिहा किया जाना चाहिए एवं छात्र नेताओं से सीधी बात करनी चाहिए। अगर सरकार तानाशाही रवैया नही छोडती है और मनमानी पर उतारू रहती है तो कांग्रेस पार्टी अपने सात दिन के धरना प्रदर्शन के बाद प्रदेश व्यापी आंदोलन के बाध्य होगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी, हम केवल प्रदेश के बेरोजगार छात्रों का उज्जवल भविष्य चाहते हैं। जो छात्र रात दिन पढाई मेहनत कर रहे हैं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके साथ इंसाफ हो व एक साफ सुथरी व पारदर्शी परीक्षा सरकार करवा पाये यही छात्र और विपक्ष चाहता है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- आर्थिक तंगी और नशे की लत में गार्ड ने मांगी थी यूट्यूबर से रंगदारी

सभा स्थल पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि धामी सरकार प्रचंड बहुमत के अहंकार में है, वह न तो बेरोजगारों की आवाज को सुनना चाहती है न ही विपक्ष की आवाज को लगातार पुलिस के दम पर छात्रों की जायज मांगों के समर्थन में हो रहे आंदोलन, प्रदर्शन को कुचलने का काम कर रही है। हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में भ्रष्टचार का पर्याय बन चुकी है, शायद अपने कुछ चहेते सफेदपौशों को बचाने के लिए राज्य सरकार किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है, इसीलिए इतने व्यापक स्तर पर परीक्षाओं में गड़बड़ियों के बावजूद सीबीआई जांच नही कराई जा रही। और न ही छात्रों की मांग के अनुसार जाॅच होने के बाद ही परीक्षाएं कराने के लिए तैयार हो रही है। अखिर सरकार किसकों लाभ पहुॅचाना चाहती है, जब बेरोजगार छात्र अपनी जाएज मांगो के लिए आन्दोलन कर रहे हैं, तब सरकार उन पर गम्भीर धाराएॅ लगाकर मुकदमें दर्ज कर उनको जेलों में डालने का काम कर रही है। जिससे प्रदेश की जनता में भारी आक्रोश पनप रहा है। कांग्रेस पार्टी छात्रों की सभी मांगो को माने जाने तक आंदोलन को जारी रखेगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस कर्मियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए एसएसपी की "समाधान" पहल

विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि हमनें बेरोजगारों के मुद्ये को सबूतों के साथ विधानसभा में उठाया लेकिन यह गुंगी बहरी सरकार तब भी नही जागी, लगातार मनमानी पर उतारू पर है। बेरोजगार लगातार सरकार से कुछ मुददों पर बातचीत कर रहे हैं। लेकिन सरकार उन पर अपनी मनमानी थोप रही है इसी कारण छात्रों में आज आक्रोश है। अखिर यह समझ में नही आ रहा है कि सरकार क्यों मनमानी कर रही है। अगर सरकार के फैसलों से छात्रों को लाभ नही हो रहा है। छात्र सरकार के फैसलों से सहमत नही हैं तो सरकार को बेरोजगारों की बातों को सुनना चाहिए न कि उनका दमन करना चाहिए। विधायक हरीश धामी ने कहा कि राज्य की लडाई राज्य की जनता ने छात्रों ने महिलाओं ने इसलिए लडी थी कि राज्य के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। लेकिन सरकार रोजगार तो दे नही पा रही है उल्टे सरकार पर बेरोजगारों के पेपर लीक करने एवं बेरोजगारों की नौकरियां बेचने के आरोप लग रहे हैं, जो बहुत ही शर्मनाक है। सरकार को तानाशाही रवैया छोडकर विपक्ष की सीबीआई जाॅच को तुरन्त मानना चाहिए एवं बेरोजगारों की सभी मांगो पर अविलंब कार्यवाही करनी चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित महानगर अध्यक्ष डाॅ0 जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवा केाई बहुत बडी मांग सरकार से नही कर रहे हैं। बल्कि भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच और पहले जांच फिर परीक्षा करवाए जाने को लेकर अडिग हैं। सरकार अपनी ऐजेन्सी से जांच करवा रही है, जानबूझकर केस को कमजोर किया जा रहा है और वही हुआ है जिसकी विपक्ष को आशंका थी, अपराधियों को लगातार जमानत मिल रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इस जिले में रोजगार मेले से भरे जाएंगे 500 पद
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24