उत्तराखण्डदेहरादून

यहां ट्यूशन टीचर ने मासूम से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। प्रदेश की राजधानी में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां ट्यूशन टीचर पर मासूम के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है। घटना का पता बच्ची की हालत बिगड़ने पर लगा। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।

क्लेमनटाउन थाना पुलिस के मुताबिक, एक व्यक्ति ने बताया कि पिछली 17 फरवरी को उनकी 9 वर्षीय बेटी की तबीयत खराब हो गई, जिसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। वही दोबारा तबीयत खराब होने पर बच्ची ने मां को बताया कि ट्यूशन अध्यापक अनिल राणा उसके साथ लंबे वक़्त से गलत काम कर रहा है। अपराधी ने किसी को भी इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस ने अपराधी पर बलात्कार, पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष कुलवंत सिंह ने बताया कि अपराधी अनिल राणा पुत्र भीम बहादुर निवासी भारुवाला ग्रांट बैल रोड क्लेमनटाउन को बृहस्पतिवार दोपहर भारूवाला से गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत में पेशी के पश्चात् उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें -  राज्यपाल ने केदारनाथ में मांगा लोककल्याण का आशीर्वाद, बदरीनाथ में किए दर्शन
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24