उत्तराखण्डसोशलहल्द्वानी

ट्रांसपोर्टरों को मिला समस्याओं के समाधान का आश्वासन, तीसरे दिन हड़ताल खत्म

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कैम्प कार्यालय में आयुक्त दीपक रावत से मुलाकात कर देवभूमि ट्रक आनर्स वेलफेयर महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा वार्ता के पश्चात दो दिनों से चल रही ट्रांसपोर्ट की हड़ताल को समाप्त किया।

आयुक्त को वार्ता के दौरान देवभूमि ट्रक आनर्स वेलफेयर महासंघ द्वारा बताया गया कि वाहन को पासिंग क्षमता के अनुसार माल ले जाने की अनुमति प्रदान की जाए, ओवरलोड वाहनों के द्वारा दुर्घटना के साथ ही सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित होता है। साथ ही वाहनों का चालान बार-बार होना तथा फिटनेस संचालन के सम्बन्ध के साथ ही रामनगर तथा टनकपुर मे कांटे लगाने का अनुरोध किया। जिस पर वार्ता सकारात्मक हुई।

यह भी पढ़ें -  ब्लैकमेल और झूठी पहचान से दुष्कर्म का खुलासा, फर्जी आधार से होटल में रुका आरोपी

आयुक्त ने कहा समस्याओं का समाधान प्रशासन के साथ ही पुलिस एवं आरटीओ स्तर से किया जायेगा। आयुक्त ने कहा कि ट्रक आनर्स की अधिकांश समस्या का समाधान कर लिया गया है। कुछ मुद्दे शासन स्तर के हैं, उन प्रकरणों में शासन स्तर पर पत्राचार किया जायेगा। सभी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही हुई है जल्द ही सभी पर अनुपालन किया जायेगा। वार्ता के दौरान डीआईजी योगेन्द्र रावत, आरटीओ संदीप सैनी,अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान,उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, एएसपी हरबंश सिंह के साथ ही अध्यक्ष देवभूमि ट्रक आनर्स वेलफयेर राकेश जोशी एवं ट्रासपोर्टर के पदाधिकारी उपस्थित थे।   

यह भी पढ़ें -  हर की पैड़ी से रामघाट तक, गंगा घाटों पर उमड़ा भक्तों का महासैलाब
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24