उत्तराखण्डनैनीतालपर्यटनहल्द्वानी

शुक्रवार से इस तरह बदला रहेगा हल्द्वानी का यातायात प्लान, आने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। यहां पर्यटकों की भीड़ लगातार बढ़ने से पुलिस और प्रशासन की ओर से सड़को पर अनावश्यक दबाव कम करने हेतु रूट प्लान जारी कर दिया है। शुक्रवार से रविवार तीन दिन तक हल्द्वानी में भी रूट डायर्वजन रहेगा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

-शुक्रवार से रविवार तक लागू रहेगा प्लान, उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
-नैनीताल में वाहनों का दबाव ज्यादा होने और कैंची धाम में भीड़ बढ़ने की आशंका पर तैयार हुई योजना

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए यात्रा ब्रॉशर आठ भाषाओं में प्रकाशित

-रामपुर रोड से आने वाले समस्त यात्री वाहन शीतल होटल तिराहा से तीन पानी के रास्ते गौला बाईपास वाया नारीमन चौराहा नैनीताल, भीमताल, भवाली, अल्मोड़ा को भेजे जाएंगे।

-बरेली रोड से आने वाले समस्त यात्री वाहन तीनपानी से गौला बाईपास के रास्ते नारीमन होते हुये नैनीताल तथा भीमताल-भवाली से अल्मोड़ा को निकाले जाएंगे।

नैनीताल में वाहनों का दबाव होने पर यह रहेगी व्यवस्था
-रामपुर रोड से आने वाले वाहन पंचायत घर तिराहा से आरटीओ रोड वाया हनुमान मंदिर होते हुए कालाढुंगी और नैनीताल को भेजे जाएंगे।
-बरेली रोड से आने वाले वाहन मोटाहल्दू/मोतीनगर से होते हुए जयपुर बीसा तिराहा वाया पंचायत घर तिराहा से हनुमान मंदिर होते हुये नैनीताल भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसाः बाइक दुर्घटनाग्रस्त, दो फुफेरे भाईयों की मौत

-टनकपुर, खटीमा, चोरगलिया मार्ग से आने वाले वाहन खेड़ा तिराहा से स्टेडियम मार्ग होते हुए तीनपानी- मोटाहल्दू/मोतीनगर के रास्ते गन्ना सेंटर होते हुए कालाढूंगी व नैनीताल जाएंगे।

-नैनीताल से आने वाले वाहन ज्यूलीकोट-काठगोदाम होते हुये अपने गंतव्यों को भेजे जाएंगे।-नौकुचिया ताल, सात ताल, भीमताल जाने वाले वाहन वाया काठगोदाम-अमृतपुर को आना-जाना करेंगे।
-मुक्तेश्वर, कैंची धाम जाने वाले यात्री वाया ज्यूलीकोट-भवाली मार्ग से भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़ें -   शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से नवाजे जाएंगे 16 शिक्षक
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24