उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

अतिक्रमण हटाने का व्यापारियों ने किया विरोध, रोक दी जेसीबी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में त्यौहारी सीजन में प्रशासन ने सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू कर दी है। इस क्रम में मंगलवार सुबह, नगर निगम की टीम रूड़की में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची, लेकिन उन्हें व्यापारियों के जोरदार विरोध का सामना करना पड़ा।

 व्यापारियों ने नगर निगम पर जबरन परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दीपावली के त्यौहार के समय उन्हें आर्थिक रूप से सहारा देने के बजाय निगम उनकी परेशानियों को बढ़ा रहा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बोर्ड 2026: हाईस्कूल और इंटर के फॉर्म भरने की तारीखें घोषित

रामनगर में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम को व्यापारियों ने रोक दिया। उन्होंने सिविल लाइन, बीटी गंज और मेन बाजार जैसे इलाकों में भारी अतिक्रमण के बावजूद वहां से कार्रवाई न होने का आरोप लगाया। व्यापारियों का कहना था कि निगम सिर्फ उन्हें परेशान कर रहा है, जबकि अन्य क्षेत्रों में अतिक्रमण को अनदेखा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  हाईकोर्ट का फैसला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों पर लगी रोक समाप्त

व्यापारियों ने अपनी बात रखने के लिए धरना शुरू कर दिया। धरने की जानकारी मिलने पर जॉइन्ट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से बातचीत की। उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा, जिसके बाद व्यापारियों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भारी बारिश का खतरा, मुख्यमंत्री ने लोगों से की सतर्क रहने की अपील
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group