उत्तराखण्डचुनाव

हाईकोर्ट का फैसला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों पर लगी रोक समाप्त

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों पर लगी रोक हटा दी है। कोर्ट ने राज्य सरकार को राहत देते हुए पंचायत चुनावों पर जारी स्टे (स्थगन) आदेश को समाप्त कर दिया है, जिससे अब चुनावी प्रक्रिया दोबारा शुरू हो सकेगी।

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए तीन हफ्ते का समय भी प्रदान किया है। वहीं चुनाव कार्यक्रम में भी तीन दिनों का संशोधन किया गया है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि को तीन दिन के लिए बढ़ा दिया गया है, जिससे प्रत्याशियों को अब अधिक समय मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें -  स्थानीयों पर बढ़ा बोझ, पार्किंग शुल्क वृद्धि पर भड़की भाजपा, सौंपा ज्ञापन

चुनाव आयोग ने भी हाईकोर्ट के आदेश के बाद पूरे चुनाव कार्यक्रम को तीन दिन आगे बढ़ाने का फैसला किया है। इससे अब पंचायत चुनाव की प्रक्रिया एक बार फिर तय समय के भीतर पूरी की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें -  नैनी ओपन शतरंज में उत्तराखंड की प्रतिभाओं का जलवा

हाईकोर्ट के इस फैसले को राज्य में स्थानीय लोकतंत्र की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group