उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइममौत

युवक की संदिग्ध मौत, इस इलाके में पड़ा मिला शव

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। इंदिरा चौक नाले के पास एक युवक संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस के मुताबिक गुरुवार शाम को इंदिरा चौक पर एक युवक के पड़े होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस पहुंची। वहां पर युवक के परिवार के लोग भी पहुंच गए। युवक को उपचार को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी कोतवाल अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि परिजनों ने उसकी शिनाख्त सलमान पुत्र चंदा निवासी भूतबंगला उम्र 28 के रूप में की।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में युवक की निर्मम हत्या से रोष, शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि परिजनों से जानकारी मिली सलमान घर पर नहीं जाता था और इधर-उधर घूमता। वह  नशे का भी आदी था। कई बार उसे नशामुक्ति केंद्र भी भर्ती कराया था। चार बहनों में इकलौता भाई था बहनों में सबसे बड़ा था। उन्होंने बताया कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम से ही पता चलेगा।

यह भी पढ़ें -  कॉर्बेट घोटाला: IFS अफसर को सुप्रीम कोर्ट का अवमानना नोटिस
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24