उत्तराखण्डहल्द्वानी

हल्दूचौड़ के हनुमान मंदिर में कलश यात्रा के साथ शुरू हुई भागवत कथा

ख़बर शेयर करें -

हल्दूचौड़। श्री श्री 1008 केशवदास आश्रम हनुमान मंदिर परिसर में मंगलवार को प्रातः भव्य कलश यात्रा के बीच श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत हुई। प्रातः 8 बजे से गाजेबाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गई।

इस दौरान मातारानी के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। ब्यासाचार्य पंडित सतीश चंद्र लोहनी के सानिध्य में कलश पूजन के बाद मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। जो क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल पहुंची। कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु हरि कीर्तन करते हुए कलश यात्रा के पीछे-पीछे चल रहे थे। इस यात्रा में सैकड़ों क्षेत्रवासी शामिल रहे। कथावाचक आचार्य सतीश लोहनी ने क्षेत्रवासियों से आह्वान करते हुए कहा की  जहां भी भागवत कथा होती है तो क्षेत्रवासियों को कथा सुनने जरूर जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने से मुनष्य का कल्याण होता है।

यह भी पढ़ें -  स्कूलों में बच्चों की समय-समय पर कराई जाए काउंसिलिंगः डीएम
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24