16वें वित्त आयोग की टीम देहरादून पहुंची, राज्य सरकार रखेगी अपना पक्ष

16वें वित्त आयोग की टीम रविवार को आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में देहरादून पहुंची। सोमवार को टीम उत्तराखंड सरकार के साथ सचिवालय में होने वाली अहम बैठक में राज्य की वित्तीय जरूरतों और योजनाओं पर चर्चा करेगी। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।
आयोग की टीम के अन्य सदस्यों में एनी जॉर्ज मैथ्यू, मनोज पांडा, सौम्या कांति घोष, सचिव ऋत्विक पांडे, संयुक्त सचिव के.के. मिश्रा और संयुक्त निदेशक सुश्री पी. अमरूथावर्षिनी शामिल हैं। टीम के देहरादून आगमन पर ओल्ड मसूरी रोड स्थित होटल हयात रीजेंसी में पारंपरिक ढोल-दमाऊ की थाप पर स्वागत किया गया।
राज्य सरकार की ओर से सोमवार सुबह सचिवालय में होने वाली बैठक में आयोग के समक्ष राज्य के वित्तीय प्रस्ताव और आवश्यकताओं को प्रस्तुत किया जाएगा। इसके उपरांत, आयोग की टीम होटल हयात रीजेंसी में नगर निकायों, त्रिस्तरीय पंचायतों के जनप्रतिनिधियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेगी। इन बैठकों में आयोग राज्य की जमीनी हकीकत और विकास की प्राथमिकताओं को समझने का प्रयास करेगा।
इससे पूर्व, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने आयोग अध्यक्ष और अन्य सदस्यों का जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
16वां वित्त आयोग देश की आर्थिक स्थिति के मूल्यांकन के साथ राज्यों की वित्तीय आवश्यकताओं का विश्लेषण करता है, जिससे केंद्र और राज्यों के बीच राजस्व वितरण का संतुलन तय किया जाता है। उत्तराखंड सरकार इस अवसर को राज्य के विकास और वित्तीय सुदृढ़ीकरण के लिए अहम मान रही है।
