सीएम के विशेष प्रतिनिधि ने लिया जोशीमठ भू-धंसाव का जायजा
देहरादून/जोशीमठ। श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं जोशीमठ भू धंसाव क्षेत्र मे राहत, बचाव, पुनर्वास व विस्थापन कार्यो की मॉनिटरिंग के लिए नामित मुख्यमंत्री के विशेष प्रतिनिधि अजेन्द्र अजय ने रविवार को जोशीमठ पहुंचकर कार्यकर्ताओं व अधिकारियों के साथ जोशीमठ नगर के विभिन्न राहत शिविरों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने प्रख्यात कथा वाचक संत मुरारी बापू द्वारा पीड़ितों के लिए भेजे गए इलेक्ट्रिक कैटल का भी वितरण किया। उन्होंने संस्कृत महाविद्यालय,होटल उदय पैलेस,होटल सिद्धार्थ, अनमोल होम स्टे,आदि राहत शिविरों मे लोगों से भेँट कर उनका हालचाल जाना व सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। विशेष प्रतिनिधि अजेन्द्र ने भू धंसाव क्षेत्रों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार जोशीमठ भू धंसाव आपदा को लेकर बेहद गंभीर है,राहत,बचाव, पुनर्वास व विस्थापन से संबंधित कार्यों की प्रतिदिन प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कार्यालय निगरानी कर रहा है।
आपदा पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर बसाने की कवायद चल रही है। पूरे देश के अनेक संस्थानों के वैज्ञानिक जोशीमठ का भूगर्भीय सर्वेक्षण कर रहे है।मुख्यमंत्री के विशेष प्रतिनिधि ने कहा कि वे यहाँ रहकर भू धंसाव प्रभावितों की समस्याओं को जानेंगे,तथा पुनर्वास व विस्थापन पर आम सहमति बनाने का प्रयास करंगे।आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के स्थलीय निरीक्षण व राहत वितरण कार्यों के दौरान उनके साथ बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार,भाजपा कार्यकर्ता सुभाष डिमरी, अंशुल भुजवान,प्रदीप नौटियाल, विजय कपरूवाण,प्रवेश डिमरी, मुकेश डिमरी, रविन्द्र साह के अलावा एसडीएम अजयबीर सिंह, तहसीलदार प्रदीप नेगी, व बीकेटीसी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान भी मौजूद रहे।