क्राइम

एनकाउंटर में ढेर हुआ माफिया अतीक का बेटा असद और साथी गुलाम

ख़बर शेयर करें -

आज दोपहर उत्तर प्रदेश पुलिस ने किसी जमाने में आतंक का पर्याय रहे माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम को एक जबाबी कार्यवाही में मार गिराया।

इसी वर्ष 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो सुरक्षा गार्ड की प्रयाग राज में उनके घर के बाहर असद ने अपने कई शूटर्स के साथ मिलकर नृसंस् तरीके से हत्या कर दी थी। आज उत्तर प्रदेश पुलिस को झांसी के पारीक्षा डेम इलाके में असद और गुलाम के छुपे होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर असद और गुलाम को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने गोली चलानी शुरू कर दी, इसी जबाबी कार्यवाही में दोनों मार गिराए गए।

यह भी पढ़ें -  ब्लैकमेल और झूठी पहचान से दुष्कर्म का खुलासा, फर्जी आधार से होटल में रुका आरोपी

काफी दिनों से फरार चल रहे असद और उसके साथी गुलाम के पास 455 बोर ब्रिटिश बुलडॉग रिवाल्वर सहित कई अन्य विदेशी हथियार, एक मोटरसाइकिल भी वरामद हुई है। मौके पर दोनों ओर से लगभग 40 राउंड गोलियां चलने की खबर है।

यह भी पढ़ें -  रेस्टोरेंट में अमानवीय हरकत! युवक का थूकते वीडियो वायरल, बाजार बंद

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24