उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

कार से की जा रही थी कछुओं की तस्करी, 57 कछुए बरामद, चालक फरार

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। थाना दिनेशपुर पुहलिस ने मुखबिर की सूचना पर शमशान घाट मार्ग पर एक कार से तस्करी कर ले जाये जा रहे दो कट्टों में भरे 57 कछुए बरामद किये। जबकि कार चालक पुलिस टीम को चकमा दे कर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस के मुताबिक सोमवार दोपहर बाद थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय के निर्देशन में थाने के एसआई नवीन सुयाल, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, श्याम सुन्दर बिष्ट के साथ चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर शमशान घाट जाने वाले मार्ग पर पहुंचे।  जहां एक कार चालक पुलिस कर्मियों को देख अपनी कार को छोड़कर भाग गया। हालांकि पुलिस ने उसका पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया। मगर वह पुलिस की चंगुल में नहीं आया।

यह भी पढ़ें -  नशा मुक्त उत्तराखंड- पुलिस को डिजायर कार में मिला लाखों का गांजा, एक गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार की डिग्गी से दो कट्टों में  57 कछुए बरामद हुए। पुलिस ने कार व बरामद कछुए कब्जे में लेकर फरार वाहन चालक विशाल सरकार निवासी पाड़ा गांव शत्तिफ़ फार्म थाना सितारगंज के विरुद्ध वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ तपेश कुमार चंद ने बताया कि फरार चालक की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि कछुओं को वन विभाग के सुपुर्द किया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में आफत की बारिश, झील टूटने से बहा पुल, कई घरों में मलवा
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24